Honey Singh broke silence on wife's allegations, said- 'I am saddened by the allegations of Shalini, who was a friend for 20 years'

पत्नी के आरोपों पर हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ’20 साल साथी रही शालिनी के आरोपों से दुखी हूं’

मुंबई। सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह ने अपनी पत्नी शालिनी तलवार के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपना आधिकारिक बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पत्नी शालिनी ने हनी सिंह और अनके परिवार पर घरेलू हिंसा, मानसिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया था। शालिनी ने हनी सिंह, उनके माता-पिता और उनकी छोटी बहन के खिलाफ दिल्ली की तीज हजारी कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

सभी आरोपों से मैं बहुत परेशान हूं- हनी सिंह

हनी सिंह ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा, ’20 साल की मेरी साथी मेरी साथी रही मेरी पत्नी श्रीमती शालिनी तलवार द्वारा मुझ पर और मेरे परिवार पर लगाए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं। उनके सभी आरोपों से मैं बहुत परेशान हूं। मेरे गीतों के लिए कठोर आलोचना, मेरे स्वास्थ्य पर अटकलों और निगेटिव मीडिया कवरेज के बावजूद मैंने कभी भी सार्वजनिक बयान या प्रेस नोट जारी नहीं किया।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

चुप्पी साधना ठीक नहीं लगा

हनी सिंह ने आगे लिखा, ‘हालांकि, इस बार मुझे इस मामले पर चुप्पी साधना ठीक नहीं लगा क्योंकि कुछ आरोप मेरे परिवार, मेरे बूढ़े माता-पिता और छोटी बहन पर लगाए गए हैं। मेरे पैरेंट्स और मेरी छोटी बहन मेरी लाइफ के बुरे दौर में मेरे साथ खड़े रहे हैं और मेरे लिए बहुत खास हैं। आरोपों की प्रकृति कुटिल और बदनाम करने की है। मैं इस इंडस्ट्री से 15 वर्षों से अधिक समय से जुड़ा हूं और देश भर के कलाकारों और संगीतकारों के साथ काम किया है। मेरी पत्नी के साथ मेरे रिश्ते से हर कोई वाकिफ है, जो एक दशक से भी ज्यादा समय से मेरे क्रू का अभिन्न हिस्सा रही हैं और हमेशा मेरे साथ शूटिंग, इवेंट्स और मीटिंग्स में जाती रही हैं।’

आरोपों से साफ किया इनकार

हनी सिंह लिखते हैं, ‘मैं सभी आरोपों का पूरी तरह से खंडन करता हूं लेकिन आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। मुझे इस देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और मुझे विश्वास है कि सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी। मामला कोर्ट में है और माननीय न्यायालय ने मुझे ऐसे आरोपों का जवाब देने का अवसर प्रदान किया है। इस बीच, मैं अपने फैंस और जनता से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मेरे और मेरे परिवार के बारे में कोई निष्कर्ष न निकालें जब तक कि माननीय न्यायालय दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला ना सुनाए।

अंत में सच्चाई की जीत होगी

हनी सिंह ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि न्याय किया जाएगा, और ईमानदारी की जीत होगी हमेशा की तरह, मैं अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने और अच्छा संगीत बनाने के लिए प्रेरित किया।’

क्या है मामला

हनी सिंह पर शालिनी ने घरेलू हिंसा, प्रताड़ित करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। साथ ही हनी सिंह के पिता के लिए भी कहा कि वो अपनी बहू शालिनी को गलत तरीके से छूते हैं। शालिनी का कहना है कि ‘दोनों के बीच मतभेद उनके हनीमून से ही होने लगे थे जब सिंगर ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी और जब उनसे बात की गई तो उन्होंने अपनी पत्नी पर हाथ भी उठाया।’ शालिनी ने हनी सिंह से 10 करोड़ रुपए की मांग की है साथ ही हर महीने मकान के किराए के तौर पर 5 लाख रुपए मांगे हैं।

Scroll to Top