Home Minister Mishra's big statement about lockdown, government searching for middle way

Lockdown को लेकर गृह मंत्री मिश्रा का बड़ा बयान, मध्यम मार्ग खोज रही सरकार

भोपाल : प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection) की वापसी के बाद अब प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) का बड़ा बयान सामने आया। लॉकडाउन (lock down) को लेकर महत्वपूर्ण बयान देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में स्थिति बिगड़ गई है। जिसके बाद आज सभी जिले के डीएम (DM) से सीएम शिवराज (CM Shivraj) चर्चा करेंगे।

कोरोना पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना बैक आया है।  कई लोग एक दूसरे के संपर्क में आते है। गरीब की इच्छा है लॉकडाउन न हो। सरकार मध्य मार्ग खोज रही है। हमने पहले,लॉक डाउन की स्तिथि देखी है। आज सभी जिलों के DM से सीएम बात करेंगे।

वही बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव पर तल्ख टिप्पणी करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले कि चुनाव के वक्त दीदी को गौत्र याद आते है। 10 साल में ममता दीदी को गौत्र याद नही आया। दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध लग गया था। सड़क पर नमाज हो गई थी।

पुलिस विभाग में लगातार हो रहे सुधारो पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस विभाग लागतार सुधार के प्रयास कर रहा है। TI को SDOP के पदोन्नत देने पर 2 मई के बाद आदेश जारी होंगे। हमारी प्राथमिकता महिलाओं के लिए है, हमारी बेटियों को थाने में आने में कोई दिक्कत ना हो।

विकृत मानसिकता वाले लोगों के ध्यान में जाना चाहिए कि राज्य सरकार बेटियों के साथ हमेशा खड़ी है। जागरूकता के लिए पुलिस विभाग में सम्मान जैसा कार्यक्रम शुरू किया है। प्यार के नाम पर अब प्रदेश में जिहाद नहीं होगा।

नरोत्तम मिश्रा यहीं नहीं रुके। वो बोले कमलनाथ ने पदमोह में कांग्रेस को दांव पर लगा दिया। वरिष्ठ नेता कांग्रेस से गायब हो रहे है। कमलनाथ के लिए गोड़से प्राथमिक है कार्यकर्ता नहीं। कांग्रेस के दो बुजुर्ग कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पार्टी को रसातल की ओर ले जा कर ही छोड़ेंगे।

वही सिंधिया को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में संख्या को लेकर उठे विवाद पर बोलते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा सिंधिया जी राष्ट्रीय नेता है। उन्हें बंगाल का काम दिया है। कांग्रेस को ख्वाब में भी सिंधिया जी दिखते है। कांग्रेस ये बताए कि एमपी कांग्रेस का कोई क्यों स्टार प्रचारक नहीं है।

 

Scroll to Top