Home Minister Mishra said: The people of Bengal have made up their mind to feed lotus in Bengal

गृह मंत्री मिश्रा बोले: बंगाल की जनता मन बना चुकी है बंगाल में कमल खिलाने का

भोपाल। पश्चिम बंगाल के 24 परगना में बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले पर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले ममता दीदी की बौखलाहट दिखाते हैं।

ममता दीदी की सोचती है कि हिंसा से बंगाल के बीजेपी के कार्यकर्ता डर जाएं। जो हमले ममता बनर्जी करवा रही हैं इनसे भाजपा के कार्यकर्ता नहीं डरने वाले है। बंगाल की जनता मन बना चुकी है बंगाल में कमल खिलाने का।

बंगाल की जनता दीदी को जानती है, इस चुनाव में अब बेटी की विदाई का वक्त आ गया है। एक मीडिया सर्वे में बंगाल में भाजपा को मिल रहे बहुमत पर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा। बंगाल में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनना आने वाले विधानसभा चुनावों में तय है।

विधानसभा उपाध्यक्ष पद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले सत्र में परंपरा हमने नहीं तोड़ी थी, कांग्रेस ने तोड़ी थी। उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा पुरानी थी जिसे कांग्रेस ने तोड़ा। उपाध्यक्ष कौन होगा यह मुख्यमंत्री जी और संगठन तय करेगा।

 

Scroll to Top