Himani Bundela becomes the first crorepati of KBC 13, will play the game for 7 crores

KBC 13 की पहली करोड़पति बनीं दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला, 7 करोड़ रुपए के लिए खेलेंगी गेम

मुंबई। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 का शानदार आगाज हो चुका है। इसी के साथ ये ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 को अपना पहला करोड़पति मिलने वाला है। ये एपिसोड इस सीजन के दूसरे हफ्ते में आएगा।

क्विज बेस्ड रियलिटी शो का प्रीमियर 23 अगस्त को हुआ था और आने वाले 30 और 31 अगस्त को 1 करोड़ रुपए जीतने वाले कंटेस्टेंट्स का एपिसोड ऑन एयर होगा। दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला असाधारण रूप से अच्छा खेलती हैं और 1 करोड़ रुपए जीतती हैं। चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में, हिमानी सभी सवालों के जवाब देती हैं और 15 वें प्रश्न पर पहुंचती है। इसके बाद वह शो का जैकपॉट प्रश्न खेल रही हैं, जो कि सात करोड़ का है।

7 करोड़ का सवाल

हिमानी 16वां प्रश्न खेलने जाती है जिसकी जैकपॉट राशि  7 करोड़ है। वो ना सिर्फ इसे प्ले करती हैं बल्कि बिग बी को अपना जवाब लॉक करने के लिए भी कहती हैं। जब बिग बी उन्हें अपने फैसले के बारे में सुनिश्चित होने के लिए कहते हैं, तो हिमानी विश्वास के साथ जवाब देती है, “अगर नीचे गिरी तो कोई बात नहीं, भगवान की मर्जी है।”

 

क्या हिमानी दे पायेंगी सही जवाब?

प्रोमो साझा करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने लिखा, ‘खुशमिजाजी से अपनी जिंदगी जीने वाली एक दृष्टिहीन प्रतियोगी, हिमानी बुंदेला केबीसी 13 की पहली करोड़पति बन गई हैं। पर क्या वो दे पायेंगी 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब? जानने के लिए देखें कौन बनेगा करोड़पति, 30-31 अगस्त, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर। @अमिताभ बच्चन।”

पिछले एक प्रोमो में दिखाया गया था कि हिमानी 1 करोड़ रुपये के सवाल के लिए खेल रही होती हैं। शो शुरू होने के इतने कम वक्त में 1 करोड़ रुपये जीतकर हिमानी ने इतने कम समय में राशि जीतने वाली पहली प्रतियोगी बनकर इतिहास रच दिया है।

Scroll to Top