नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी में तेज बारिश होने का अनुमान जताया था. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव (Waterlogging) के कारण गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है. दिल्ली के आईटीओ इलाके में यातायात प्रभावित हुआ है.
#WATCH | Delhi: Vehicular movement affected due to waterlogging in ITO area following rainfall in parts of the national capital pic.twitter.com/QZLxwWugG7
— ANI (@ANI) August 21, 2021
बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में आईटीओ के पास सड़क पर पानी भर गया है. इसके अलावा आजाद मार्केट अंडरपास में भी 1.5 फीट तक पानी जमा हो गया है. जलभराव के कारण आजादपुर अंडरपास बंद कर दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि इन रास्तों पर जाने से बचें.
Traffic Alert
Azad Market Underpass is closed due to 1.5 feet waterlogging, Please avoid using this route. Sorry for the inconvenience.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 21, 2021
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक बारिश होने का अनुमान है और आज दिल्ली में दिन भर बारिश होगी, जिसके चलते दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश की खबर है. दिल्ली-एनसीआर में कल यानी शुक्रवार शाम से ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में आज यानी 21 अगस्त को बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज (शनिवार) मध्यम बारिश होगी.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, 23 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
#WATCH | Delhi: Roads waterlogged in Pragati Maidan area as the national capital continues to receive rainfall pic.twitter.com/UY1LsFUt0A
— ANI (@ANI) August 21, 2021
मौसम विभाग ने अगस्त महीने में दिल्ली के लिए सामान्य वर्षा का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कुछ स्थानों पर 23 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के तीन जिलों में इस मॉनसून के मौसम में अब तक कम बारिश दर्ज की गई है. जबकि चार जिलों में अधिक बारिश हुई है. उत्तर पूर्व दिल्ली में एक जून से 491.6 मिलीमीटर की सामान्य वर्षा के मुकाबले केवल 154 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
वहीं, पूर्वी दिल्ली में अब तक 297.8 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 39 प्रतिशत कम है. दक्षिण दिल्ली में अब तक 371.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 24 प्रतिशत कम है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार केवल उत्तर दिल्ली में 677.7 मिलीमीटर बारिश हुई है जो अत्यधिक है. महीने के आखिरी दस दिन में अच्छी बारिश से राजधानी में वर्षा के स्तर में कमी को पूरा किया जा सकता है.