नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के नाम पर ‘प्रोपेगेंडा’ फैलाकर भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की साजिश चल रही है. पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के टूलकिट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) से जुड़ा जो डॉक्यूमेंट ट्वीट पर शेयर किया था, उसको पोएटिक फ़ॉर जस्टिस (Poetic for Justice) ग्रुप ने तैयार किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोएटिक फ़ॉर जस्टिस के को-फाउंडर एमओ धालीवाल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के नजर में है. जानकारों के मुताबिक एमओ धालीवाल खालिस्तान समर्थक है और भारत के खिलाफ कई प्रदर्शन में शामिल हो चुका है.
सूत्रों के मुताबिक ऐसी जानकारी है कि पॉप सिंगर रिआना (Rihanna) को उससे जुड़ी एक PR एजेंसी ने किसान आंदोलन के समर्थन के लिए ट्वीट करने के लिए कहा था और इसके लिए रिआना को 2.5 मिलियन डॉलर दिए थे. इस मामले में और जांच जुटाई जा रही है.
कौन है एमओ धालीवाल?
एमओ धालीवाल (Mo Dhaliwal) का चाचा खालिस्तानी आतंकी रह चुका है, जिसे पंजाब पुलिस ने 1984 में एनकाउंटर में मार गिराया था. इस साल 26 जनवरी को भी उसने कनाडा में स्तिथ भारतीय कॉन्सुलेट्स के सामने प्रदर्शन किया था और कहा था कि असली लड़ाई भारत के टुकड़े करना है.