होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में गुरुवार को एक मैरिज गार्डन के बाहर जमकर ड्रामा हुआ। अंदर प्रेमी की शादी हो रही थी तो बाहर उसकी प्रेमिका सोना बाबू… सोना बाबू कहकर चीख-चीखकर रो रही थी। लड़की रो-रो कर धोखा देने के इल्जाम लगाए जा रही थी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने बीच-बचाव किया और लड़की को थाने ले आई। वहां उसने लड़के के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत करने से मना कर दिया और वापस भोपाल लौट आई।
दरअसल, गुरुवार को शहर के एक मैरिज गार्डन में शादी चल रही थी। अचानक एक लड़की पहुंची और चीख-चीख कर हंगामा शुरू कर दिया। लड़की रोए जा रही थी और गार्डन का दरवाजा पीट रही थी। वो बार-बार सोना बाबू-सोना बाबू कहकर दरवाजे खाेलने की कोशिश कर रही थी। हंगामा देख दूल्हे के घरवालों और गार्ड ने और सख्ती कर दी।
लड़की बीच सड़क पर खड़ी थी। उसका कहना था कि मुझसे शादी नहीं कर सकते थे तो मुझे बता देना था- मैं साथ देती। लड़की ने करीब आधे घंटे तक जमकर हंगामा किया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। कोतवाली थाने से महिला एसआई श्रद्धा राजपूत और पुलिसकर्मी मैरिज गार्डन पहुंचे।
उन्होंने लड़की को गाड़ी में बैठाकर पूछताछ की। लड़की ने एसआई को बताया कि मैं कानपुर की रहने वाली है। हम दोनों भोपाल में एक कंपनी में काम करते हैं और पिछले 3 साल से पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। अब लड़के के बिना बताए शादी कर ली। इसके बाद लड़की बिना शिकायत किए परिचित के साथ बाइक पर बैठकर चली गई।