Ghaziabad: Police notice to MD of Twitter India in elderly beating case, asked to appear in police station within 7 days

गाजियाबाद: बुजुर्ग पिटाई मामले में ट्विटर इंडिया के MD को पुलिस का नोटिस, 7 दिन के अंदर थाने में हाजिर होने को कहा

लखनऊ। इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर न्यूज में सभी जगह गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने का मामला छाया हुआ है। इस मामले में पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीश माहेशवरी को लीगल नोटिस भेजा है और सात दिनों के भीतर पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज कराने को कहा है। ट्विटर पर आरोप है कि बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने से समाज में गलत संदेश गया और ट्विटर ने इसे लेकर कोई एक्शन नहीं लिया और इसे वायरल होने दिया।

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द पूछताछ की तैयारी कर ली है। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि जब मामले की सूचना समय रहते दे दी गई तो इसके बावजूद वीडियो के वायरल होने से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने क्यों नहीं रोका।

Ghaziabad: Police notice to MD of Twitter India in elderly beating case, asked to appear in police station within 7 days

इन धाराओं में केस दर्ज

  • गाजियाबाद पुलिस द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि, ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेज व ट्विटर आईएनसी के विरुद्ध थाना लोनी बोर्डर जनपद गाजियाबाद में धारा 153, 153 ए, 295 ए, 505, 120 बी, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
  • नोटिस में लिखा गया है ट्विटर आईएनसी के माध्यम से लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल कर समाज के बीच विद्वेष फैलाने वाले संदेश का किसा प्रकार कोई संज्ञान नहीं लिया गया। साथ ही देश/विदेश के विभिन्न समूहों के बीच सौहार्द को प्रभावित करने वाले कार्य को बढ़ाया दिया गया। इसके अलावा, समाज विरोध संदेश को लगातार वायरल होने दिया गया।
  • इस मामले की पुलिस जांच में सामने आया कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया वो पीड़ित के जानने वाले थे। पीड़ित ने उन्हें ताबीज बनाकर बेचे थे जिसका उन्होंने अच्छा नतीजा मिलने का आश्वासन दिया था। वहीं, जब उन लोगों के मन मुताबिक ताबीज का नतीजा नहीं मिला तो उन्होंने उसे पीट दिया। बता दें, पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Scroll to Top