Fusion and marble prints are increasing trend with olive garden dress

ऑलिव गार्डन ड्रेस के साथ फ्यूजन और मार्बल प्रिंट्स का बढ़ रहा ट्रेंड…

साल 2021 के समर सीजन के लिए ब्रांड्स ने फैब्रिक कंफर्ट से लेकर रफल, वॉल्यूमनाइज स्लीव्स और लाइट वेट ड्रेस पर फोकस किया है जो कि कूलनेसा का एहसास कराएं। वहीं कलर्स की बात करें तो अल्टिमेट ग्रे, अर्दी और ऑलिव फैमिली के शेड्स को लॉन्च किया जा रहा है। रिलेक्स्ड जींस और ऑर्गेनिक कॉटन हाइलाइट्स हैं। यैलो-मैलो और मिक्स एंड मैच ट्रेंड में रहेंगे। वहीं शिफॉन फेब्रिक में लॉरल प्रिंट्स में प्लीट्स वाली लॉन्ग व नी-लेंथ ड्रेस का चलन रहेगा। इसके अलावा इस साल इकत, बाग, कलमकारी और अजरक प्रिंट्स में भी μयूजन ड्रेस देखने को मिलेगी जो कि रेगुलर व वर्क फ्रॉम होम ड्रेसिंग का विकल्प बनेंगी। फैशन फैकल्टी शिखा सक्सेना कहती हैं, इस साल रिलेक्स्ड जींस भी ट्रेंड में रहेगी और लूज फिट से नजर आने वाले जैकेट्स जिन्हें बॉयफ्रेंड जैकेट कहते हैं, वे पसंद किए जाएंगे। खाकी कलर, ग्रे कलर और आॅलिव कलर्स को गर्ल्स प्रिफर करेंगी। वहीं मास्क के साथ हेड स्कार्फ भी ट्रेंड में रहेंगे, जो कि मास्क की तरह भी यूज किए जा सकेंगे। वैसे यह हेड स्कार्फ तेज धूप में प्रोटेक्ट कर फिनिशिंग टच देते हैं।

मार्बल प्रिंट ड्रेस

समर सीजन में यह μलोरल व मार्बल प्रिंट्स सुंदर लगते हैं। अनुराधा तिवारी की इस ड्रेस में उन्होंने हैट के साथ इसे कैरी करके समर लुक को कंपलीट किया है। यह बहुत ही लाइट वेट ड्रेस हैं, जिसे समर पार्टीज में पहना जा सकता है।

आॅलिव गार्डन ड्रेस

इसे गार्डन पार्टी ड्रेस कहा जाता है। ए लाइन मिडी स्कर्ट में कॉटन ब्लेंड पॉपलिन, गेदर्ड हाईवेस्ट है। इसकी नेकलाइन स्लिम स्ट्रीपी है। आॅलिव कलर समर सीजन में इस साल काफी इन रहेगा।

मल्टी यूटिलिटी ड्रेस का रहेगा ट्रेंड

इस बार ड्रेसेस का ट्रेंड ज्यादा रहेगा। इसके अलावा एक बदलाव यह होगा कि किसी एक खास मौके के लिए ड्रेस न लेकर अब मल्टी-यूटिलिटी ड्रेस बनेगी जो कि कई मौकों पर अलग-अलग तरह से ज्वेलरी, स्कार्फ या फुटवियर बदल कर पहनी जा सकें। फेरबदल करके ड्रेस को पहनना लोग पसंद करेंगे। पेस्टल्स शेड्स तो समर में इन रहते हैं हीं लेकिन ऑलिव, ग्रे और अर्दी शेड्स भी नजर आएंगे। इंडियन प्रिंट्स के साथ कॉलर, मेंडेरियन कॉलर होंगी जो कि इंडो- वेस्टर्न लुक देंगी। वहीं लूज स्कर्ट्स के साथ शर्ट स्टाइल टॉप भी ट्रेंड में होंगे। -रितु मेहता, फैशन डिजाइनर, लिबास बुटिक

कलमकारी शर्ट ड्रेस

इस ड्रेस को इंडो-वेस्टर्न लुक दिया गया है। यह वूवन मैक्सी ड्रेस है ,जिसमें शर्ट कॉलर के साथ थ्री-फोर्थ स्लीव्स, बेल्ट और लोअर μलेयर में कलमकारी प्रिंट दिया है। यह μयूजन लुक देती है।

Scroll to Top