चर्चित शॉर्ट फिल्म मंटो ट्रिलॉजी को देखने और सराहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दर्शकों की वाहवाही लूटने वाली निर्देशक श्रीवास नायडु द्वारा बनाई इस ट्रिलॉजी की दूसरी कड़ी फ्रॉड मंटो को अब गुजरात के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में कॉम्पीटीशन कैटेगरी में चुना गया है। फेस्टिवल के लिए देश-दुनिया से आई 4500 से ज्यादा फिल्मों के बीच फ्रॉड मंटो का चयन किया गया। गुजरात के सूरत में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी।
प्रणति नायडु फिल्म्स बैनर तले पिछले वर्ष बनी मंटो ट्रिलॉजी को दर्शकों ने लगातार पसंद किया है। इन फिल्मों में उर्दू के बेहतरीन अफसानानिगार सआदत हसन मंटो के जीवन से जुड़ी रोचक बातें और घटनाएं हैं। ये महत्वपूर्ण बातें और घटनाएं नंदिता दास द्वारा 2018 में बनाई बायोपिक मंटो में निर्देशक ने नजरअंदाज कर दी थीं। मंटो की शादी, फ्रॉड मंटो और एक पहलू जो मंटो ने छुआ टाइटल वाली ये फिल्में आप यू-ट्यूब चैनल क्रिएटिव कर्मा (KREATIVE KARMA) पर देख भी सकते हैं। फिल्मों में मंटो की भूमिका में श्रीवास नायडु हैं। अन्य भूमिकाएं विभिन्न कलाकारों ने निभाई हैं।
दर्जन भर से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोंहों के बाद ये फिल्में यू-ट्यूब पर बीते बरस आईं और यहां भी इन्हें लगातार दर्शकों का प्यार मिला है। मंटो की शादी को यू-ट्यूब पर जहां एक लाख दो हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं फ्रॉड मंटो को एक लाख पंद्रह हजार से अधिक दर्शकों ने देखा है। जल्द ही यह तीनों फिल्में कुछ प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर भी रिलीज होने को तैयार हैं।