France's Air Strike Al-Qaeda's 50 Terrorists Stacked in Mali

माली में फ्रांस की एयर स्ट्राइक अलकायदा के 50 आतंकी ढेर

पेरिस/बमाको। अलकायदा के आतंकियों पर फ्रांस ने तगड़ा प्रहार किया है। माली में आतंकियों के ठिकाने पर फ्रांस ने हवाई हमले किए, जिसमें कई आतंकी मारे गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस की इस कार्रवाई में अलकायदा के करीब 50 आतंकी मारे गए हैं। फ्रांस ने यह हमला सोमवार को मिराज फाइटर जेट व ड्रोंस के जरिए किया। फ्रांस की रक्षा मंत्री लोरेंस पार्ले ने बताया, इस हमले में आतंकियों की करीब 30 बाइकें भी नष्ट हो गई। हमले के दौरान बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

हमले से पहले ड्रोन के जरिए जुटाई जानकारी

हमला करने से पहले ड्रोन के जरिए पूरे हालात की जानकारी ली गई। आतंकी बड़ी संख्या में बाइकों पर सवार होकर 3 देशों की सीमाओं पर थे। ड्रोन से बचने के लिए आतंकियों ने पेड़ का सहारा भी लिया। यह जानकारी पुख्ता होने के बाद फ्रांस ने अपने 2 मिराज फाइटर जेट भेजे और मिसाइल से हमला किया।

आतंकियों के कब्जे में था माली का इलाका

माली का बुरकिनो फासो और नाइजर की सीमा के पास का इलाका आतंकियों के कब्जे में था। फ्रांस की वायुसेना ने मिराज फाइटर जेट और ड्रोंस की मदद से आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया और करीब 30 मोटरसाईकिलों को नष्ट कर दिया। इन ठिकानों से 4 आतंकवादी भी पकड़े गए हैं।

राष्ट्रपति मैंक्रो बोले- ‘आतंकियों के सामने झुकेंगे नहीं’

वियना में हुए आतंकी हमले पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैंक्रो ने कहा, फ्रांस के बाद, हमारे मित्र देश पर हमला हुआ है, ये हमारा यूरोप है, हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि वे किससे लड़ रहे हैं, हम झुकेंगे नहीं। इधर, सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, अलकायदा आतंकियों का यह ग्रुप सेना के एक अड्डे पर हमले की तैयारी कर रहा था।

Scroll to Top