Four family members returned from South Africa in Jaipur amid Omicron's knock Corona positive

ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव

जयपुर : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी ओमिक्रॉन के दो केस सामने आए हैं. इसी बीच राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि परिवार के 9 लोग 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. परिवार के सदस्यों में से माता-पिता और उनकी 8 साल और 15 साल की दो बेटियां संक्रमित पाई गई हैं. सबसे बड़ी चिंता की ये बात है कि इन लोगों के संपर्क में आए 12 लोगों में से 5 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई  – ओमिक्रॉन का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में मिला था. ऐसे में ओमिक्रॉन को देखते हुए सभी को आइसोलेशन में रखा गया है. सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई गई है. हालांकि, अभी रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी, कि कोरोना के कौन से वेरिएंट से संक्रमित हैं. हालांकि, सभी वयस्कों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और किसी भी सदस्य में कोई लक्षण नहीं है.

भारत में ओमिक्रॉन के दो केस मिले – भारत में भी शुक्रवार को ओमिक्रॉन की दस्तक हो गई है. कर्नाटक में ओमिक्रॉन के दो केस मिले हैं. इनमें से एक 66 साल के बुजुर्ग हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं जबकि दूसरा शख्स एक स्वास्थ्यकर्मी है. हालांकि दोनों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

बता दें कि अब तक 29 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है और WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा है. सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी.

दिल्ली एयरपोर्ट पर 6 लोग संक्रमित मिले – इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर भी शुक्रवार को 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को कुल 3000 इंटरनेशनल यात्री लैंड किए थे. अब उनमें से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

Scroll to Top