Former MP chief minister demands from the state government, 4 lakh assistance to those who died due to pandemic

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री की राज्य सरकार से मांग, महामारी से मरने वाले को मिले 4 लाख की सहायता

मध्य प्रदेश। एसपी के कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को राज्य सरकार से कोरोना महामारी से मरने वालों के लिए मुआवजे की मांग की है। मंत्री ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरा कम हुई है। पिछले 24 घंटों में 13 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रिकवरी रेट और पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है। जबकि डेथ रेट में कमी आई है। प्रदेश में अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 4,12,262 नए मामले सामने आए। जबकि इस दौरान 3,980 लोगों ने दम तोड़ दिया। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,29,113 ठीक भी हुए।

Scroll to Top