नई दिल्ली : संसद सत्र (Parliament Session) के दौरान हर मंगलवार को होने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है. मीटिंग में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (Ambedkar International Centre) पहुंच चुके हैं. पीएम के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी आयोजन स्थल पर पहुंच गए हैं. खास बात है कि इतिहास में पहली बार भाजपा संसदीय दल की बैठक संसद परिसर के बाहर हो रही है. इससे पहले मीटिंग की जगह संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग होती थी.
Delhi: PM Narendra Modi arrives for the BJP Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/u4kUmffPmC
— ANI (@ANI) December 7, 2021
बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने पर बैठक में पीएम मोदी का सम्मान किया गया. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, जीतेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई भाजपा नेता बैठक में मौजूद हैं. लाइब्रेरी बिल्डिंग में रिपेयरिंग का काम जारी होने के चलते मीटिंग को आंबेडकर सेंटर में आयोजित करने का फैसला लिया गया है. दोनों सदनों में भाजपा के सांसदों की संख्या 400 से ज्यादा है. अब कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए संसद परिसर में इतनी बड़ी मीटिंग आयोजित करने की जगह नहीं थी.
भाजपा संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग स्थित बालयोगी ऑडिटोरियम में लंबे समय से यह बैठक आयोजित कर रही है. बैठक में पीएम मोदी समेत कई सदस्य संसद के जारी सत्र के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस मीटिंग के लिए भाजपा कार्यालय के अधिकारियों ने कई जगहों की तलाश की, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता के चलते इतनी बड़ी जगह की व्यवस्था नहीं हो सकी. बीते हफ्ते संसद सत्र के पहले सप्ताह के दौरान मंगलवार को कोई संसदीय दल की बैठक नहीं हुई थी.