For the 22nd time in 144 years of history a Test ended in 2 days this is the second Test of India which finished in two days.

144 साल के इतिहास में 22वीं बार कोई टेस्ट 2 दिन में खत्म हुआ, भारत का यह दूसरा टेस्ट जो दो दिन में खत्म हुआ

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया। 144 साल के इतिहास में 22वीं बार कोई टेस्ट 2 दिन में खत्म हुआ है। भारत का यह दूसरा टेस्ट है, जो दो दिन में खत्म हुआ है। इससे पहले भारत ने 2018 में अफगानिस्तान को बेंगलुरु टेस्ट में 2 दिन में हराया था। वहीं, इंग्लैंड के 12 टेस्ट दो दिन में खत्म हुए हैं।

मैच में कुल 30 विकेट गिरे, जिसमें से स्पिनर्स ने 28 विकेट लिए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। यहां भारत की 3 स्पिनर्स वाली रणनीति कामयाब रही और उसने इंग्लैंड को 112 रन पर समेट दिया। स्पिनर अक्षर पटेल ने 6 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए।

पहली पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया भी कुछ खास नहीं कर सकी और 145 रन पर आॅलआउट हो गई। स्पिनर जैक लीच ने 4 और पार्ट टाइम स्पिनर कप्तान जो रूट ने 5 विकेट लिए। टीम को 33 रन की बढ़त मिली थी।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में बिना खाता खोले 2 विकेट गंवा दिए थे। टीम 81 रन पर सिमट गई। यह भारत के खिलाफ उसका अब तक का सबसे छोटा स्कोर रहा। स्पिनर अक्षर ने 5 और अश्विन ने 4 विकेट लिए। उसने मैच जीतने के लिए भारत को 49 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 49 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

Scroll to Top