करीना कपूर ने 2016 में जब अपने पहले बेटे को जन्म दिया था तो एक दिन बाद ही उसने उसकी तस्वीर पोस्ट कर दी थी. इसके बाद उन्होंने इसका नाम भी जल्दी आउट कर दिया था. तैमूर अली खान जल्दी ही फोटोग्राफरों के लिए चहेता बन गया. कई वीडियो और तस्वीरों में वे सहज हो कर पोज देने लगे. आज भी तैमूर की फोटो सबसे ज्यादा लोगों के सामने आती है लेकिन इस बार जब करीना ने अपने दूसरे बेटे को फरवरी में जन्म दिया तो करीब चार महीने तक इसके नाम का खुलासा नहीं किया और न ही आज तक उन्होंने खुद इसकी तस्वीर अपने फैन के साथ साझा की है. हालांकि इंस्टाग्राम पर उनके फैन क्लब ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर करीना के दूसरे बेटे जे की है.
चार महीने बाद आई तस्वीर
9 जुलाई के करीना के पिता रणधीर कपूर ने कंफर्म किया कि करीना और सैफ ने अपने दूसरे बेटे का नाम जे रखा है. हालांकि करीना कपूर ने इंस्टाग्राम नवजात बच्चे की तस्वीर तो पोस्ट की लेकिन इस तरह से फोटो को पोस्ट की कि बच्चे का चेहरा सामने नही आया. इसलिए इस तस्वीर से किसी को यह पता नहीं चला कि बेबी कैसा दिखता है. बेबी का नाम तक खुला नहीं किया गया. इस बार इतने दिनों तक बच्चे के नाम और तस्वीर को क्यों नहीं बताया गया यह एक रहस्य है.
View this post on Instagram
मां बनने के अनुभव पर आधारित करीना की किताब
वैसे करीना कपूर एक किताब लिख रही है. किताब का नाम है, Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible. इस किताब में प्रेगनेंसी के दौरान अपने अनुभव को साझा करेगी. यानी मां बनने वाली प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए यह किताब लिखी गई है. करीना का दावा है कि इस किताब में मां बनने वाली सभी चीजों के बारे में जानकारी दी गई है. वे कहती है, मैं इस किताब में सबकुछ बताउंगी. मां बनने के लिए मॉर्निंग सिकनेस से लेकर डाइट, फिटनेस तक की सारी जानकारी दूंगी. यह किताब अगले महीने आ जाएगी.