Fire in Mangliya plant store house of Sanchi

सांची के मांगलिया प्लांट के भंडारगृह में लगी आग…

सांची | सहकारी दुग्ध संघ के मांगलिया स्थित सांची दूध प्लांट के भंडारगृह में शनिवार सुबह आग लग गई। इससे यहां रखा लाखों का पैकेजिंग मटेरियल जल गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण बिजली लाइन में शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। संघ के अधिकारियों ने घटना की सूचना लसूड़िया थाने पर भी दी है।

प्लांट में सुबह करीब पांच बजे जलने की बदबू आने पर सुरक्षा कर्मचारियों ने खोजबीन शुरू की। वे भंडारगृह तरफ गए तो पता चला वहां से धुआं निकल रहा है। भंडारगृह बंद था तो सुरक्षा कर्मचारियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। खबर लगते ही संघ के महाप्रबंधक एसजी जाधव मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड बुलाई। अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक यहां एक भाग में रखा पैकेजिंग मटेरियल जल चुका था। इसमें श्रीखंड, लस्सी के गिलास और दूध का पैकेजिंग मटेरियल शामिल है। भंडारगृह के दूसरे हिस्सों में भी दूसरा पैकेजिंग मटेरियल और अन्य सामान रखा हुआ था, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं हुआ। संघ के अधिकारी आग में जल चुके सामान का सर्वे करवा रहे हैं।

Scroll to Top