मुंबई : नौसेना के विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) मेंशनिवार तड़के आग लग गई. हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. इस बात की जानकारी नौसेना के प्रवक्ता ने दी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इसके अलावा घटना की जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. आईएनएस विक्रमादित्य इस वक्त कारवार हार्बर में है.
There was an incident of minor fire onboard INS Vikramaditya, which is at Karwar harbour, early morning today. No major damage has been reported. An inquiry into the incident is being ordered: Defence PRO, Mumbai
— ANI (@ANI) May 8, 2021
आई एन एस विक्रमादित्य के सेलर एकामडेशन कंपार्टमेंट में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि ड्यूटी स्टाफ ने सेलर एकामडेशन कंपार्टमेंट में उठ रहे आग और धुएं को देखा और इसके बाद फायर फाइटिंग ऑपरेशन लांच किया. तत्काल की गई इस कार्रवाई के बाद आग पर काबू पाया गया. नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.