नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा में FIR दर्ज कराई गई है. कंगना (Kangana Ranaut) पर पश्चिम बंगाल में दंगे भड़काने का आरोप लगाया गया है. TMC (Trinamool Congress) की नेता ऋजु दत्ता द्वारा दर्ज कराई गई इस FIR में लिखा गया है कि कंगना (Kangana Ranaut) ने पश्चिम बंगाल में हेट प्रोपेगैंडा चलाने यानि नफरत का माहौल पैदा करने की कोशिश की है.
दंगे भड़काने का आरोप – ऋजु द्वारा पुलिस को दी गई कंप्लेंट में उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक देते हुए उन्होंने लिखा है कि कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से ढेरों ऑफेंसिव पोस्ट किए जिन्हें उन्होंने अपने स्टोरी सेक्शन में दर्शाया. बकौल ऋजु कंगना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि बिगाड़ने की कोशिश की और उन पर गंभीर आरोप लगाए.
ट्विटर हैंडल हुआ सस्पेंड – बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर हैंडल हाल ही में इसी सिलसिले में सस्पेंड कर दिया गया था. एक के बाद एक लगातार काफी वक्त तक वह भड़काऊ ट्वीट करती रही थीं जिसके बाद ट्विटर ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था. ट्विटर हैंडल सस्पेंड होने के बाद कंगना (Kangana Ranaut) अब भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू का इस्तेमाल कर रही हैं.