Filthy talk and Mirzapur's actress becomes Nachchani, film will come on OTT

गंदी बात और मिर्जापुर की यह अभिनेत्री बन गई नचनियां, फिल्म आएगी OTT पर

सिंगर से एक्ट्रेस बनी अमिका शैल जल्द ही गुजरे जमाने के लोकप्रिय अभिनेता जॉय मुखर्जी के छोटे बेटे सुजॉय मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म नचनियां में नजर आएंगी। नचनियां ऐसी लड़की की कहानी है जिसे सामाज में इज्जत नहीं मिलने के कारण वह समाज से बदला लेने की ठान लेती है। यह प्यार और बदले की कहानी है।

अमिका कहती है कि इस फिल्म की कहानी अन्य फिल्मों से काफी अलग है। मैं भगवान के साथ साथ सुजॉय सर की शुक्रगुजार हूं कि मुझे इसमे काम करने का मौका मिला। मेरा किरदार, मेरे द्वारा पहले निभाए गए किरदारों से काफी अलग है। फिल्म जल्द ही तमाशा ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। हाल ही में आई लक्ष्मी में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के साथ उनके काम को पसंद किया गया था। इसके अलावा गंदी बात 5, मिर्जापुर 2 तथा टीवी शोज उड़ान, दिव्य दृष्टि और वायु परी में भी वह नजर आई थीं।

Scroll to Top