हर साल साल दिए जाने वाले फिल्मफेयर अवार्ड में अब ओटीटी की अलग कैटेगरी बना दी गई है। ओटीटी के लिए 19 दिसंबर को पुरस्कार घोषित किए गए। इस साल कोरोना के दौर में ओटीटी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और इसी का नतीजा रहा कि फिल्मफेयर ने ओटीटी की ओरिजनल वेबसीरीज और फिल्मों को अलग से पुरस्कृत किया। इन ओटीटी फिल्मफेयर पुरस्कारों में अमेजन प्राइम की वेबसीरीज पाताल लोक और फैमिली मैन सबसे आगे रहीं। हिंदी में बनने के बाद इन्हें दूसरी भाषाओं में डब किया गया था। ओरीजनल वेबसीरीज के लिए जयदीप अहलावत को बेस्ट ऐक्टर (पाताल लोक) का अवार्ड मिला और बेस्ट एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (वेबसीरीज आर्या) रहीं। बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर अवार्ड अमित साध को ब्रीद के लिए तथा बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस पुरस्कार दिव्य दत्ता को स्पेशल ऑप्स के लिए दिया गया। क्रिटिक्स की तरफ से बेस्ट सीरीज अवार्ड फैमिली मैन के खाते में गया। बेस्ट ऐक्टर (क्रिटिक्स) मनोज बाजपेयी और बेस्ट ऐक्ट्रेस (क्रिटिक्स) प्रियामणि, दोनों द फैमिली मैन के लिए चुने गए। साथ ही वेब ओरीजनल फिल्म के बेस्ट फिल्म का अवार्ड रात अकेली है को दिया गया। फिल्म नेटफ्लिक्स पर थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इसी फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवार्ड मिला। नेटफ्लिक्स पर ही आई फिल्म बुलबुल के लिए तृप्ति डिमरी को बेस्ट ऐक्ट्रेस चुना गया। इसके अलावा भी कई और कैटेगरी में अलग अलग लोगों को सम्मानित किया गया।
स्कैम 1992 और आश्रम को अवॉर्ड क्यों नहीं
कई लोग हैरान हैं कि 2020 के इन फिल्मफेयर के पुरस्कारों की लिस्ट में इस साल धूम मचाने वाली स्कैम 1992 और आश्रम जैसी वेबसीरीज गायब हैं। उन्हें किसी कैटेगरी में पुरस्कार नहीं मिले। इस बात जवाब देते हुए फिल्मफेयर ने कहा है कि हमने जनवरी से जुलाई तक की ही वेबसीरीज और ओरिजिनल फिल्मों को इस बार पुरस्कार की दौड़ में शामिल किया था।