मुंबई। टीवी के सबसे चर्चित बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत के साथ ही घर में कनेक्शन बनना और बिगड़ना भी शुरू हो गए हैं। इसी बीच शमिता शेट्टी और स्पिलट्स्विला फेम प्रतीक सहजपाल के बीच जमकर बहस हुई। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बॉस के सेट पर ही प्रतीक सहजपाल ने ये बता दिया था कि वो इस घर में हर किसी से पंगा लेने वाले हैं। टीवी से पहले इस शो को ओटीटी प्लेटफार्म वूट पर स्ट्रीम किया जा रहा है जिसको करण जौहर होस्ट कर रहे हैं।
प्रतीक सहजपाल ने दिव्या अग्रवाल बुलाया फेक
इस लड़ाई कि शुरुआत हुई शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल के साथ। प्रतीक ने दिव्या अग्रवाल को फेक बुलाया जिसकी वजह से इन दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। लेकिन दिव्या से लड़ने के बाद शमिता शेट्टी के साथ भी उनकी लड़ाई हो गई। इन दोनों के बीच खाने को लेकर जमकर विवाद हुआ।
शमिता ने प्रतीक को मारा ताना
शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई से सभी घर वाले हैरान रह गए। इन दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। शमिता प्रतीक पर चिल्लाती हुईं उन्हें बार-बार अपने से दूर जाने के लिए कह रही है। इन दोनों की आपस में लड़ाई खाने को लेकर हुई। शमिता ने प्रतीक को ताना मारते हुए कहा आप उन लोगों में से नहीं हैं जिन से अच्छे से व्यवहार किया जाए। आप मुझसे बहुत दूर रहिए।
View this post on Instagram
करण जौहर के सामने दिव्या अग्रवाल से भिड़े थे प्रतीक
दिव्या और प्रतीक के बीच स्टेज पर ही लड़ाई शुरू हो गई थी। घर में आने के बाद जब प्रतीक अपना खाना खुद बनाने लगा तो दिव्या ने इस बारे में हर किसी से बात करनी शुरू कर दी। जो प्रतीक को बिल्कुल पसंद नहीं आया। बस इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। लड़ाई में दिव्या के ब्वॉयफ्रेंड वरूण का नाम भी शामिल हो गया और लड़ाई देखते ही देखते बढ़ती चली गई। जिसके बाद बाकी कंटेस्टेंट्स को आकर घर में बीच बचाव करना पड़ा और दोनों को शांत करवाना पड़ा। दिव्या ने लड़ाई-लड़ाई में प्रतीक को गाली दे दी।
विवादों से गहरा है नाता
प्रतीक सहजपाल पहली बार किसी विवाद में नहीं फंसे हैं। इससे पहले उन्होंने एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया के बारे में भी कई विवादित बयान दिए थे। उन्होंने घर के अंदर जाने से पहले पवित्रा को ‘साइकोटिक’, ‘पॉजेसिव’ और ‘आक्रामक’ बताया था। प्रतीक के इस बयान पर जवाब देते हुए पवित्रा पुनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं करती जो मेरी लाइफ में नहीं हैं’।