भोपाल। राजधानी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरूवार के कांग्रेस नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। यह वाक्या उस वक्त हुआ जब आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस (पीसीसी) दफ्तर में क्षेत्र बंटवारे और दावेदारी को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक इकट्ठा हुए थे। इस बीच बैठक के दौरान पूर्व महापौर विभा पटेल के समर्थक धमेन्द्र राय और कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के बेटे अनिल मिश्रा के बीच हाथापाई हो गई। इस बीच मामला बढ़ गया और दोनों ही नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।
भोपाल के कांग्रेस दफ़्तर में बीस को होने प्रदेश बंद को हुई बैठक में हो गया बवाल @ABPNews pic.twitter.com/gWTxsm5FO0
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) February 18, 2021
करवेज करने से रोक दिया मीडिया को
कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने गर्माते माहौल और स्थिति को बिगड़ता देख मीडिया को कवरेज करने से रोक दिया। हालातों को काबू में करने के लिए बाद में अन्य नेताओं द्वारा समझाईश दी गई तब जाकर मामला शांत हुआ।