नई दिल्ली : अमेरिका के अल साल्वाडोर देश में सर्फिंग के दौरान एक महिला खिलाड़ी की बिजली गिरने से मौत हो गई. 22 साल की इस महिला खिलाड़ी का नाम कैथरीन डियाज (Katherine Diaz Hernandez) था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्फिंग के दौरान कैथरीन के सिर पर बिजली गिरी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. कैथरीन डियाज अल साल्वाडोर की नेशनल सर्फिंग टीम का हिस्सा थीं.
कैथरीन डियाज टोक्यो ओलंपिक में क्वालिफाई करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में पहली बार सर्फिंग के खेल को शामिल किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को जब कैथरीन डियाज प्रशांत महासागर में सर्फिंग के बाद लौट रही थीं, तभी अल टुंको बीच के पास उनके सिर पर बिजली गिरी. बिजली गिरने के बाद कैथरीन डियाज की मौत हो गई. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
कैथरीन का शरीर काफी जल चुका था. अल साल्वाडोर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के प्रमुख यामिल बुकेले ने ट्विटर पर लिखा, ‘वह इस घटना से काफी दुखी हैं. ऐसे समय में वह कैथरीन के परिवार और दोस्तों के साथ हैं. वहीं कैथरीन की टीम साथी जोसलिन अलाबी ने कहा कि लहरों में उसका जाना दुखदाई है और इससे काफी गहरा असर पड़ा है.’ कैथरीन डियाज पेशे से शेफ भी थीं. वो शाम को होटल में खाना बनाती थीं और सुबह वो प्रैक्टिस करती थीं. बता दें कि सर्फिंग समंदर में खेला जाने वाला खेल है. इस खेल में एक बोर्ड के जरिए समंदर की लहरों पर अपने करतब दिखाने होते हैं.