नई दिल्ली। मोबाइल गेम पबजी के भारत में बैन होने के बाद जल्द ही गेम की वापसी हो सकती है। कुछ दिनों पहले ही पबजी मोबाइल ने भारत में रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। इसी बीच पबजी को टक्कर देने के लिए मेड इन इंडिया मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम FAU-G का भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। FAU-G- Fearless and United Guards गेम गूगल प्ले-स्टोर पर लिस्ट हो गया है जहां रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिख रहा है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अक्टूबर में FAU-G का टीजर जारी किया था। गेम का पहला एपिसोड गलवान घाटी की घटना पर आधारित है जिसे गेम के टीजर में भी दिखाया गया था। इस गेम में प्लेयर्स भारतीय सेना के अवतार में होंगे।
गूगल प्ले-स्टोर पर लिस्ट किए गए फौजी गेम के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि भारत की उत्तरी सीमा पर चोटियों एक ग्रुप राष्ट्र के गौरव और संप्रभुता की रक्षा करता है। सबसे साहसी: द फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण काम है। आप भी खतरनाक सीमा क्षेत्र में गश्त पर एफएयू-जी कमांडो की एक विशेष इकाई में शामिल हों और एक देशभक्त सैनिक की तरह बहादुरी, भाईचारे और बलिदान का अनुभव करें।
FAU-G गेम एक मेड इन इंडिया गेम है जिसे भारतीय गेम डेवलपर कंपनी एनकोर गेम्स ने तैयार किया है। एनकोर के को-फाउंडर विशाल गोंडल ने कहा है कि यह गेम पबजी गेम को रिप्लेस करेगा और पबजी की तरह ही लोकल और ग्लोबल स्तर पर लोकप्रिय होगा। इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को जाएगा। ‘भारत के वीर’ को सेना के जवानों को समर्पित एक संस्था है जिसकी स्थापना गृह मंत्रालय की ओर से की गई है।
On the auspicious occasion of Gurupurab, we are starting the pre-registrations of FAU-G: Fearless And United Guards.
Pre-register and be the first to play the game. #FAUG #BeFearless
Pre-registration link: https://t.co/4TXd1F7g7J@VishalGondal @akshaykumar #happygurupurab
— nCORE Games| FAU-G: Domination 🔜 (@nCore_games) November 30, 2020