मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है। जो लोगों को काफी पंसद आ रहा है। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शेरशाह’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में गानों और ट्रेलर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी चर्चा में हैं। हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों शेरशाह के गाने ‘राता लम्बियां लम्बियां’ पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं।
कियारा और सिद्धार्थ का रोमांटिक वीडियो
वीडियो में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वीडियो में जहां कियारा पिंक कलर की साड़ी पहने आगे-आगे चलती दिख रही हैं तो वहीं आर्मी जैकेट पहने सिद्धार्थ कियारा के पीछे-पीछे चलते हुए धीरे से उनका हाथ पकड़ लेते हैं। दोनों एक दूसरे को रोमांटिक तरीके से देखते हुए फिर बाहों में भर लेते हैं। शेरशाह कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की रियल लाइफ कहानी पर आधारित है।
View this post on Instagram
फैंस कर रहे कॉमेंट
फैंस इस वीडियो पर लगातार कॉमेंट कर इस कपल की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘उफ्फ उफ्फ! प्योर लव गोल है’। एक दूसरे ने लिखा, ‘क्या जोड़ी है माय गॉड,’। तीसरे फैन ने लिखा, ‘आप दोनों एक साथ बहुत खुश लग रहे हैं’।
फिल्म ‘शेरशाह’
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन कारगिल वार के अमर शहीद विक्रम बत्रा के किरदार में दिखेंगे, वहीं कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के किरदार में दिखेंगी। विक्रम बत्रा जब 25 साल की उम्र में कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे तो डिंपल ने भी उसके बाद किसी और से शादी नहीं की। वह अब भी विक्रम की विधवा बनकर अकेले ही अपना जीवन गुजार रही हैं। फिल्म 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है।
View this post on Instagram