Fans are going crazy about the killer look of Bholi Bhaali Srivalli

भोली भाली श्रीवल्ली के कातिलाने लुक के दीवाने हो रहे हैं फैंस, तस्वीरें देखते ही दिल दीमाग पर जाएगी छा

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा जबसे रिलीज हुई है, इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. खासकर फिल्म का गाना श्रीवल्ली, जो इंटरनेट पर ट्रेंड बन चुका है. इस गाने में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली नाम की एक गांव की सीधी साधी लड़की के रोल में दिखाई दी थीं. उनकी खूबसूरती फैंस के दिलों में घर कर गई है. हालांकि, फिल्म में सीधी सी दिखने वाली श्रीवल्ली यानी रश्मिका की इस समय एक ऐसी झलक सामने आई है, जो दिल ही नहीं दीमाग पर भी छा जाएगी.

जैसा कि सभी जानते हैं, रश्मिका मंदाना आए दिन फैंस के साथ अपनी खूबसूरत झलकियां साझा करती हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है. रश्मिका ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि रश्मिका ग्रीन कलर की ब्रालेट और मैचिंग स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह सीक्विंन वन साइड ऑफ शोल्डर मीनी  ड्रेस में नजर आ रही हैं. दोनों ही तस्वीरों में उनकी कातिलाना अदाएं देखते ही बन रही है. भोली भाली श्रीवल्ली का ऐसा कहर ढाता अंदाज देख फैंस के दिलों में ही नहीं बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है. फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, तुम फायर हो. दूसरे ने कमेंट किया, ‘जो रश्मिका से जले वह जरा साइड होकर चले’. रश्मिका की इन तस्वीरों पर महज कुछ ही घंटों में 17 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. गौरतलब है कि, फिल्म पुष्पा को दर्शकों ने इसकदर पसंद किया कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर गई थी. फिल्म में रश्मिका एक्टर अल्लू अर्जुन के ऑपोजिट दिखाई दी थीं. एक्ट्रेस ने अपने सादगी भरे अंदाज से हर किसी का मन मोह लिया था. मालूम हो कि, रश्मिका की पहचान अब केवल दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री तक ही नहीं बल्कि देशभर में हो चुकी है. यही वजह है कि उन्हें नेशनल क्रश का तमगा दिया गया है. बहुत जल्द वह फिल्म ‘मिशन मजनू’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. इसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी.

Scroll to Top