इस साल कोविड-19 की वजह से आटो सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला सेगमेंट है। मार्च महीने से कारों की खरीद बहुत कम हुई है, लेकिन अब लोग बचाव के साथ घरों से बाहर निकलने लगे हैं और सुरक्षा के चलते उन्हें कार की जरूरत महसूस हो रही है। आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन कारों की खरीद और बिक्री को लेकर भी काफी उम्मीद लगाई जा रही है। कार निर्माता कंपनियों ने इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं। देश में नवरात्र, धनतेरस और दिवाली के त्योहार पर सबसे ज्यादा खरीददारी होती है। ऐसे मौके पर गाड़ी खरीदना भी शुभ माना जाता है। वहीं भोपाल में भी टाटा, मारुति, किआ और ह्यूंडई की कारें डिमांड नवरात्रि में ज्यादा बढ़ी है।
टाटा अल्ट्रोज
टाटा मोटर्स की पहली प्रीमियम हैचबैक है, जो सेगमेंट में हुंडई- आई-20। यह वर्तमान में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल को 3,500 रुपए और डीजल मॉडल पर 10,000 रुपए की छूट दी जा रही है।
टाटा नेक्सॉन
टाटा नेक्सॉन सब-4 मीटर सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध सेगमेंट में एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी है। वर्तमान में नेक्सॉन पेट्रोल पर 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, डीजल मॉडल पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इन कार की होगी जल्दी लॉचिंन्ग
टोयोटा अर्बन क्रूज़र
टोयोटा अक्टूबर महीने में अपनी नई एसयूवी अर्बन क्रूज़र को लॉन्च करेगी। अर्बन क्रूजर को भारत में तीन ट्रिम्स मिड, हाई और प्रीमियम में पेश किया जाएगा। हालांकि इस कार के सभी वेरिएंट में समान 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मौजूद होगा। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होगी।
मारुती सेलैरियो
पूरे सात साल बाद मारुति अपनी नई सेलैरियो को लेकर आने वाली है। मारुति इस नई कार को अक्टूबर अंत तक लॉन्च कर सकती है। नई सेलैरियो वैगन आर प्लेटफॉर्म पर बनी है। ये दो पेट्रोल इंजन आप्शन के साथ आएगी। नई सेलैरियो में 1.2 लीटर-के सीरीज पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।
ह्यूंडई न्यू आई-20
ह्यूंडई की न्यू जेन आई-20 को इस साल जून में लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लॉन्च में देरी हुई। कंपनी इस कार को दिवाली के आस- पास लॉन्च कर सकती है। जहां तक कीमत की बात है नई ह्यूंडई 20 की कीमत 6 लाख रुपए से 10.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है।