सोमवार से देशभार में आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम) की सुविधा प्रति दिन चौबीसो घंटे काम करने लगी है। इसी कड़ी में अब डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म पेटीएम ने भी बिजनेस और वेंडर्स के लिए इस सर्विस को 24×7 शुरू कर दिया है। पेटीएम यूजर्स के लिए आरटीजीएस की सेवा अब हर वक्त उपलब्ध रहेगी। यह सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध होगी। इससे यूजर कभी भी और किसी भी समय आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। पेटीएम ने यह फैसला एसीबीआई की घोषणा के बाद किया है जिसमें 14 दिसंबर, 2020 से आरटीजीएस सेवा को 24 घंटे के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।
Paytm ने कहा कि RTGS सेवा के 24×7 होने से उन बड़ी कंपनियों के साथ MSMEs को फायदा होगा, जो अपना समय और संसाधनों को बचाने के लिए ऑटोमेटेड पेमेंट मैकेनिज्म का इस्तेमाल करते हैं। Paytm का दावा है कि वह अकेला ऐसा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जो 365 दिन 24 घंटे बिना किसी परेशानी के वॉलेट, यूपीआई (UPI), आईएमपीएस (IMPS), एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) के जरिये लोगों को पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। कंपनी का मानना है कि RBI के इस फैसले से देश में ईज ऑफ डूइंगि बिजनेस (Ease of Doing Business) को बढ़ावा मिलेगा।