Explanation of Munawar Rana: The one who made cartoons did bad who murdered and did worse

मुनव्वर राणा की सफाई: जिसने कार्टून बनाया बुरा किया, जिसने कत्ल किया और भी बुरा किया

लखनऊ। फ्रांस की घटना को लेकर विवादित बयान देने वाले शायर मुनव्वर राणा ने अब सफाई दी है।  उन्होंने कहा, ‘जिसने कार्टून बनाया और जिसने कत्ल किया दोनों ने बुरा किया।’ एक इंटरव्यू  में मुनव्वर राना ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, मैंने सिर्फ ये कहा था कि धार्मिक आधार पर कार्टून बनाना गलत बात है और हत्या करना उससे भी ज्यादा गलत है।

मैंने कार्टून बनाने का विरोध किया था। जब उनसे पूछा गया कि आपने कहां था कि इस तरह से धार्मिक भावनाओं को आहत किया जाएगा तो कोई भी कत्ल कर सकता है। इसका मतलब आप भी ऐसा कर सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि, ‘नहीं मैं इस उम्र में और बीमारी की हालत में क्या किसी का कत्ल करूंगा। जिसने ऐसा कार्टून बनाया है और जिसने कत्ल किया दोनों ने बुरा किया।’

एफआईआर दर्ज हुई थी
लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मशहूर शायर मुनव्वर राणा पर धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। डीसीपी सेंट्रल सोमेन बर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि मुनव्वर राणा ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में विवादित बयान दिया था जिस पर उपनिरीक्षक दीपक कुमार पांडेय की तरफ से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

Scroll to Top