वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार की एक सलाहकार समिति ने कोरोना से बचाव के लिए फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की अनुशंसा की है। अमेरिका के खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) की वैक्सीन एडं रिलेटेड बायोलॉजिकल प्रॉडेक्ट्स एडवायजरी कमेटी (वीआरबीपीएसी) में फाइजर और जर्मनी की उसकी सहयोगी बायोएनटेक के वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी देने के पक्ष में मतदान किया है। इस दौरान फाइजर और बायोएनटेक के वैक्सीन के पक्ष में 17 वोट पड़े। वहीं विपक्ष में चार वोट डाले गए और एक सदस्य गैरहाजिर था। समिति के सदस्य पॉल आॅफिट के मुताबिक वैक्सीन से फायदा नजर आ रहा है। वहीं वैक्सीन को एफडीए से औपचारिक मंजूरी मिलने का इंतजार है। सलाहकार समिति की सिफारिशों को एफडीए अनिवार्य रूप से मानने के लिए बाध्य नहीं हैं। वैक्सीन पर फैसला एफडीए अगले हμते तक ले सकती है।

Related Posts
टाइप-2 डायबिटीज रोगियों को इंसुलिन से निजात दिलाएगा इलाज
October 18, 2020
वैज्ञानिकों ने किया कमाल! इंसान के शरीर में मिला नया अंग
October 22, 2020
दांतो को हेल्दी बनाते है ये छोटे छोटे टिप्स…
October 26, 2020