सेंट पीटर्सबर्ग। यूरो कप 2020 का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार को स्विट्जरलैंड और स्पेन की के बीच बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में स्पेन ने स्विट्जरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 से हरा दिया। दोनों टीमें यूरो कप में पहली बार आमने-सामने भिड़ीं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और दोनों टीमें डबल एक्स्ट्रा टाइम तक 1-1 से बराबरी पर रहीं और अंत में पेनाल्टी शूटआउट से फैसला किया गया। जिसमें स्पेन से 3 गोल किए वहीं स्विट्जरलैंड ने एक गोल किया।
स्पेन ने विश्वकप 2010 में मिली हार का बदला लिया
इस जीत के साथ ही स्पेन ने 2010 विश्विकम में स्विट्जरलैंड से मिली हार का बदला भी चुका लिया। 2010 विश्व कप में स्विट्जरलैंड ने स्पेनिश टीम को 1-0 से शिकस्त देकर उसे चौंका दिया था। वही इस बार यूरो कप में फ्रांस के खिलाफ स्विट्जरलैंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और निर्धारित समय में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया था फिर पेनाल्टी शूटआउट में फ्रांस के कायलियन एमबापे के चूकने के बाद स्विट्जरलैंड ने जीत हासिल की थी।