Esha Deol ready for digital debut will be seen in Ajay Devgn's 'Rudra: The Age of Darkness'

डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं ईशा देओल, अजय देवगन की ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ में आएंगी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और कलाकार धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया जरिए खुद इस खबर पर अपनी मुहर लगाई है। ईशा के पोस्ट के अनुसार वह अजय देवगन की अपकमिंग वेब सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

ईशा ने की पुष्टि

ईशा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट में लिखा,’ रुद्र मेरी पहली वेब सीरीज है और वो भी इतने शानदार अभिनेता अजय देवगन के साथ, जो कि फिल्मों में मेरे को-स्टार रह चुके हैं।’

अजय देवगन के ऐलान के बाद चर्चा में है ‘रुद्र’

जब से अजय देवगन अपनी इस वेब सीरीज का ऐलान किया है तब से यह काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। हर कुछ वक्त में सीरीज से जुड़ी कोई न कोई अपडेट सामने आ ही जाया करती है। अब यह सीरीज ईशा की वजह से खबरों में हैं। क्योंकि बॉलीवुड से लगभग गायब हो चुकीं ईशा इस सीरीज से एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने जा रही हैं। रिपोर्ट की मानें तो सीरीज में ईशा अजय की गर्लफ्रेंड का रोल करते नजर आएंगी।

केकवॉक में आई थीं नजर

ईशा ने कहा कि भारत में OTT को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब वह इस सीरीज में कदम रखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। जहां तक बात है सीरीज की तो इसे अभी तक भारतीय दृष्टिकोण से नहीं देखा गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा (Esha Deol) को आखिरी बार साल 2019 में फिल्म ‘केकवॉक’ में देखा गया था। ये एक शॉर्टफिल्म थी।

अपनी वापसी को लेकर बेहद खुश हैं ईशा

एक्टिंग की दूनिया में फिर से वापसी को लेकर ईशा बेहद खुश हैं। एक चैनल से बात करते हुए ईशा ने कहा, ‘मैं इस सीरीज से जुड़कर बेहद खुश हूं। मैं किसी ऐसे ही प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहती थी, जिससे मुझे बतौर एक्टर कुछ नया एक्सप्लोर करने का मौका मिले। लंबे समय बाद अजय देवगन के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।’

‘लूथर’ का हिंदी रीमेक ‘रुद्र’ है 

अजय देवगन की अपकमिंग सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ़ डार्कनेस’ ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज ‘लूथर’ (Luther) का हिंदी रीमेक है । रिपोर्ट की मानें तो हिंदी रीमेक ‘रुद्र’ की कहानी को मेट्रो शहर और हिन्दुस्तानी परिवेश के हिसाब से बनाया गया है। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

मीडिया से बातचीत में ईशा ने कहा कि, ‘लंबे वक्त बाद अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। वह कई फिल्मों में मेरे कमाल के को-स्टार रहे हैं। एक कलाकार के तौर पर मैं ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करने में यकीन रखती हूं जो मुझे कुछ नया सीखने में मदद करें’।

Scroll to Top