ENG Vs NZ: Kane Williamson gets an elbow injection from Latham to lead New Zealand

ENG Vs NZ: लॉथम संभालेंगे न्यूजीलैंड की कमान, केन विलियम्सन की कोहनी में लगा इंजेक्शन

ENG Vs NZ : इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने विलियम्सन के दूसरे टेस्ट से हटने की पुष्टि की. विलियम्सन की जगह टॉम लाथम टीम की कमान संभालेंगे.

न्यूजीलैंड ने केन विलियम्सन के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है. प्लेइंग 11 में विल यंग को मौका दिया जाएगा. विल यंग केन विलियम्सन के स्थान नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियम्सन को बाहर रखना आसान फैसला नहीं है. उन्होंने कहा, “टेस्ट मैच के लिए विलियम्सन को बाहर रखने का फैसला आसान नहीं है लेकिन मेरे ख्याल से यह सही निर्णय है.”

विलियम्सन की कोहनी में इंजेक्शन लगाया गया है. कोच ने कहा, “विलियम्सन ने कोहनी में इंजेक्शन लगाया है जिससे उन्हें परेशानी से राहत मिल सके. विलियम्सन को बल्लेबाजी करते वक्त दिक्कत हो रही थी और उन्हें आराम मिलने से तथा रिहेबिलिटेशन से जल्द स्वस्थ होने में मदद मिलेगी.

कोच ने बताया कि भारत के खिलाफ इसी महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए विलियम्सन को आराम देने का फैसला लिया गया. स्टीड ने कहा, “विलियम्सन को बाहर रखने का फैसला साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए लिया गया और हमें भरोसा है कि विलियम्सन तब तक मैच के लिए फिट हो जाएंगे.”

पिछले साल भी विलियम्सन को कोहनी में दर्द का सामना करना पड़ा था. इस साल विलियम्सन आईपीएल सीजन 14 के शुरुआती मैचों से भी कोहनी के दर्द की वजह से बाहर रहे थे. न्यूजीलैंड को हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक केन विलियम्सन के पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है.

Scroll to Top