Ekta Kapoor had claimed that Pearl V Puri was innocent, DCP said – 'there is evidence against her', it will be decided in the court trial

एकता कपूर ने पर्ल वी पुरी के निर्दोष होने का किया था दावा, डीसीपी ने कहा- ‘उसके खिलाफ सबूत हैं’, कोर्ट ट्रायल में होगा इसका फैसला

मुंबई। टीवी अभिनेता पर्ल वी पुरी को मुंबई पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोप में शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया था। नागिन 3 फेम टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पर लगे रेप के आरोप और एक्टर की गिरफ्तारी से टीवी जगत में तहलका मच गया है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पर्ल की गिरफ्तारी के तुरंत बाद टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार उनके समर्थन में उतरे। अनीता हसनंदानी, एकता कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, करिश्मा तन्ना और अली गोनी सहित अन्य ने उनका बचाव किया। लेकिन इस मामले की तहकीकात कर रहे वसई के डीसीपी संजय कुमार पाटिल ने कहा है कि पर्ल पर लगे आरोप झूठे नहीं हैं। उनके पास सबूत है।

एकता कपूर ने सपोर्ट में लिखा था पोस्ट

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पर्ल वी पुरी का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने कहा था- ‘बच्ची की मां के साथ ढेरों कॉल्स पर बात करने के बाद उसने साफ कहा है कि पर्ल का इसमें कोई हाथ नहीं है। यह उसका पति है जो बेटी को अपने पास रखने के लिए कहानियां बना रहा है। वो यह साबित करना चाहता है कि एक सेट पर काम करने वाली कामकाजी मां अपने बच्चे का ध्यान नहीं रख सकती। अगर यह बात सच है तो यह बेहद गलत है।’

एकता ने कहा, ‘यह बात बेहद दुखद है कि लोग कामकाजी मांओं को बुरा दिखाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं। मेरे पास पर्ल पर लगे झूठे इल्जामों के बारे में बात करते हुए सारे वॉइस नोट और मैसेज हैं। फिल्म इंडस्ट्री हर दूसरे बिजनेस जितनी सेफ और अनसेफ है। अपने एजेंडा को पूरा करने के लिए इसे बुरा बताना गिरे हुए से भी गिरी हरकत है।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत

डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्ल वी पुरी पर लगे आरोप और घटना के बारे में बताया. उन्होंने पर्ल पर लगे आरोप के सवाल पर कहा ‘पीड़िता के पिता ने श‍िकायत की थी कि उनकी बेटी के साथ शारीरिक शोषण किया गया है। उस वक्त शूटिंग नायगांव में हो रही थी तो केस वालिव पुलिस में ट्रांसफर कर दिया गया। वालिव थाने में 376 A,B POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता से बयान लिया गया है, उसकी मेडिकल जांच की गई है। इसमें आरोपी भी शामिल थे इसलिए उन्हें अरेस्ट किया गया है’।

डीसीपी ने बताया पीड़िता की उम्र 12 साल से कम

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी ने बताया कि पीड़िता की उम्र 12 साल से कम है। इस बीच जब डीसीपी से कहा गया कि एकता कपूर ने दावा किया है कि उनके पास पर्ल की बेगुनाही के सबूत है, तो डीसीपी ने कहा- ‘आरोप झूठे नहीं हैं, कार्रवाई में उनका नाम आया है, उनके खिलाफ सबूत है, कोर्ट ट्रायल में इसका फैसला हो जाएगा।’

 

Scroll to Top