DRDO successfully tests Pinaka MK-I these are the characteristics

डीआरडीओ ने किया पिनाका MK-I का सफल परीक्षण, यह खूबियां हैं

चांदीपुर में बुधवार को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑगेर्नाइजेशन ने पिनाका MK-I रॉकेट के एडवांस वर्जन का सफलता पूर्वक परीक्षण किया। टेस्टिंग के दौरान एक साथ 6 रॉकेट 45 किलोमीटर की दूरी तक दागे गए। प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंट स्टेब्लिशमेंट से इसकी टेस्टिंग हुई। एक अधिकारी ने बताया कि सभी रॉकेट को टेलीमेट्री, रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे रेंज इंस्ट्रूमेंट्स से ट्रैक किया गया। पिनाका MK-I मौजूद पिनाका का लेटेस्ट वर्जन है। इसके जरिए 44 सेकेंड में 45 किलोमीटर की दूरी तक एक साथ 12 रॉकेट दागे जा सकते हैं।

एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी उड़ान लेखों को टेलीमेट्री, रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे रेंज इंस्ट्रूमेंट्स द्वारा ट्रैक किया गया. उन्होंने बताया कि पिनाका एमके- I वर्तमान मे मौजूद पिनाका का लेटेस्ट वर्जन है. सूत्रों के अनुसार पहले पिनाका में दिशानिर्देशन प्रणाली नहीं थी, उसे अब अपग्रेड कर दिशानिर्देशन प्रणाली से लैस किया गया है. इस सिलसिले में हैदराबाद रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) ने नौवहन, दिशानिर्देशन एवं नियंत्रण किट विकसित किया था.

Scroll to Top