नई दिल्ली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। बहुत से लोग कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जरूरी मेडिकल सहायता जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड और रेमडेसिविर के लिए परेशान है। ऐसे में अपनी जरूरत की चीजों की मांग लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। जहां बड़ी संख्या में लोग एक-दूसरे की मदद भी कर रहे हैं।
लेकिन ये मदद पर्याप्त नहीं है। जिसको ध्यान में रखते हुए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर एडवांस सर्च फीचर पेश किया है जो यूजर्स को लेटेस्ट जानकारी और संसाधनों तक पहुंचने में मदद करेगा।
ट्विटर ने अपने ट्वीट में कहा है कि, पूरे देश में लोग ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे वो लेटेस्ट जानकारी और संसाधनों को सर्च कर पाएं। जैसे-जैसे लोगों की आवाजाही बढ़ती है हम आपको कुछ ऐसी विशेषताओं की याद दिलाना चाहते हैं जो आपको तेजी से सर्च करने में मदद कर सकती हैं।
All across the country, people are using Twitter to find the latest information and access to resources right now. As this people’s movement unfolds, we wanted to remind you of some of the features that could help you find what you’re looking for faster #Covid19IndiaHelp 🧵
— X India (@XCorpIndia) April 23, 2021
Advanced Search https://t.co/bW17tNg7M7 can help you filter for fields like a specific hashtag, time period, or Tweets from a particular account. pic.twitter.com/WBbhNbzHyb
— X India (@XCorpIndia) April 23, 2021
कैसे सर्च करे Medical Resources
इसके लिए आपको एक ट्विटर अकाउंट की आवश्यकता होगी। जिसे ओपन करके आप Medical Resources सर्च कर सकते हैं।
ट्विटर के अनुसार यूजर्स एडवांस सर्च फीचर के जरिए Medical Resources के आधार पर ट्वीट्स को फिल्टर कर सकते हैं। उदाहरण के लिए: यूजर्स किसी स्पेसिफिक हैशटैग, समय अवधि या एडवांस सर्च को फिल्टर कर सकते हैं।