गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भावनगर घोघा से सूरत के हजीरा अदानी पोर्ट के बीच चलने वाली रो-पैक्स फेरी का उद्घाटन किया। अब यह दूरी महज महज 4 घंटे में तय हो सकेगी। इसके जरिए एक साथ 50 ट्रक व बस तथा 100 कार वैसे करो की संख्या में यात्री या सामान को घोघा से हजीरा पोर्ट तक पहुंचाया जा सकेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज घोघा और हजीरा के बीच रो-पैक्स सेवा शुरू होने से, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात, दोनों ही क्षेत्रों के लोगों का बरसों का सपना पूरा हुआ है, बरसों का इंतजार समाप्त हुआ है। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमत्री विजय रूपानी और अन्य नेता मौजूद रहे।
Next generation transport and infrastructure for Gujarat. #ConnectingIndia https://t.co/LHMx0IwOdK
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2020
अपने संबोधन में क्या बोले पीएम
- इस सेवा से घोघा और हजीरा के बीच अभी जो सड़क की दूरी 375 किलोमीटर की है, वो समंदर के रास्ते सिर्फ 90 किलोमीटर ही रह जाएगी। यानि जिस दूरी को कवर करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता था, अब उस सफर में 3-4 घंटे ही लगा करेंगे। ये समय तो बचाएगा ही, आपका खर्च भी कम होगा।
- गुजरात में रो-पैक्स फेरी सेवा जैसी सुविधाओं का विकास करने में बहुत लोगों का श्रम लगा है, अनेक कठिनाइयां रास्ते में आई हैं। मैं उन सभी साथियों का आभारी हूं, उन तमाम इंजीनियर्स का, श्रमिकों का आभार व्यक्त करता हूं, जो हिम्मत के साथ डटे रहे।
- आज गुजरात में समुद्री कारोबार से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेसिटी बिल्डिंग पर तेजी से काम चल रहा है। जैसे गुजरात मेरीटाइम क्लस्टर, गुजरात समुद्री विश्वविद्यालय, भावनगर में सीएनजी टर्मिनल, ऐसी अनेक सुविधाएं गुजरात में तैयार हो रही हैं। सरकार का प्रयास, घोघा-दहेज के बीच फेरी सर्विस को भी जल्द फिर शुरू करने का है। इस प्रोजेक्ट के सामने प्रकृति से जुड़ी अनेक चुनौतियां सामने आ खड़ी हुई हैं। उन्हें आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।