Directions are giving a tough fight to Tiger, your stunt will fly away

टाइगर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं दिशा ,स्टंट देख उड़ जाएंगे आपके होश

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में फ्लाइंग किक (Flying Kick) मारते हुए नजर आ रही हैं, जिसे देख उनके फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह लगातार उड़ते हुए किक मारती हुई दिखाई दे रही हैं.

Directions are giving a tough fight to Tiger, your stunt will fly away

एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. दिशा वीडियो में काफी फिट और फोकस दिखाई दे रही हैं. इससे पहले दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह रैपर कार्डी बी के हालिया गीत ‘वैप’ पर डांस करती नजर आ रही थी. वीडियो में दिशा को ब्राईट ऑरेंज बाडीकॉन के साथ डार्क ऑलिव कलर्ड क्रॉप्ड जैकेट और साथ में ढीले-ढाले रिप्ड डेनिम में देखा जा सकता है. दिशा के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कृष्णा (Krishana Shroff) ने लिखा, ‘तुम तो बिल्कुल आग लग रही हो. जल्द से जल्द तुम्हारे क्लोसेट में छापा मारना होगा.’

दिशा पटानी (Disha Patani) ‘केटीना’ में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसे एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह (Sunny Singh) सहित और भी कई कलाकार होंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में एकता कपूर की जिंदगी की झलक देखने को मिल सकती है. वर्कफ्रंट की बात करें तो, दिशा ने हाल ही में सलमान खान और रणदीप हुड्डा की सह-अभिनीत ‘राधे’ की शूटिंग पूरी की, जिसका निर्देशन प्रभुदेवा ने की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani)

Scroll to Top