धार | धार जिले की ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियो की आँखे बंद। जनपद पंचायत नालछा में सड़क निर्माण, शौचालय निर्माण, में हुआ भारी भ्रष्टाचार। पंचायत कर्मियों यहां के सरपंच पति एवं सचिव द्वारा ग्रामीणों को आये दिन डराया धमकाया जाता है कोई सुनवाई नही। शौचालय के नाम पर गरीब ग्रामीणों से ले रहे हैं मोटी रकम एवं धनराशि,! सरकारी स्कूल के शौचालय बनाने के नाम पर एवं मुक्तिधाम बनाने के नाम पर और सड़क निर्माण पानी के प्याऊ की राशि भी नहीं छोड़ी ग्रामीण होते हे परेशान ग्रामीणों की शिकायत है|
यहां के सरपंच और सचिव संगीन अपराधों में लिप्त हैं
भ्रष्टाचार, सड़क में गुणवत्ता हीन, शौचालय में भ्रष्टाचार, पेयजल की समस्या, गरीब लोगों को डराया डराया जाता है
पंचायत में बैठक नहीं होती, लोगों से रिश्वत मांगना रिश्वत न देने पर कार्य न करने की धमकी मुक्तिधाम में घोटाला! पंचायत में कोई सुनवाई नही होती। समग्र आई डी,पेय जल,व जल निकाशी की समस्याओं की लगातार शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही। हमारा जिला कलेक्टर से निवेदन है कि पंचायत का दौरा कर दोषी कर्मचारियो अधिकारियों पर कार्यवाही कर आम जनता को राहत प्रदान करे।
सन्नी जादम की रिपोर्ट