साथ देखने को मिलेंगे। जी हां, अब ऐसा ही कु छ होने जा रहा है। धनुष अब हॉलीवुड के मशहूर क्रिस इवांस के साथ अपकमिंग स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘द ग्रे मैन’ में नजर आएंगे। यह फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स की है।
इस फिल्म की कास्ट में एक्टर रयान गॉस्लिंग और एक्ट्रेस एना डे भी शामिल हैं। धनुष की एन्ट्री की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी अब हो चुकी है। धनुष के अलावा जेसिका हेनविक, वैगनर मौरा और जूलिया बटर्स भी कास्ट में शामिल हैं। बता दें की यह धनुष की दूसरी हॉलीवुड फिल्म है।
1500 करोड़ में बनेगी ‘द ग्रे मैन’
मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह स्पाई थ्रिलर बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म का बजट 200 मिलियन यूएस डॉलर यानी की करीब 1500 करोड़ रखी गई है। यह फिल्म 2009 में आई मार्क ग्रेने की नॉवेल ‘द ग्रे मैन’ पर बेस्ड है। फिल्म एक किलर और पूर्व सीआईए ऑपरेटिव कोर्ट जेंट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में धनुष सपोर्टिंग कास्ट के रोल में दिखेंगे। लेकिन वो किस किरदार में नजर आऐंगे यह अभी उजागर नहीं किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स जनवरी में फिल्म की शूटिंग लॉस एंजिल्स में शुरू करेंगे। जबकि, शूटिंग के लिए इंटरनेशनल लोकेशन मेकर्स ने अभी फाइनल नहीं की हैं।