Devotees drenched in special festivals and festivals, special days will remain till August 22, preparations for Rakshabandhan and Janmashtami will also be in full swing

विशेष पर्व और त्यौहारों में सराबोर श्रद्धालु, 22 अगस्त तक रहेंगे विशेष दिन, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की भी तैयारियां भी जोरों पर

इन्दौर। इन दिनों सावन सोमवार और शिव भक्ति में माहौल भक्तिमय है। श्रद्धालुओं की आस्था और व्रत त्यौहार का सिलसिला भी लगातार चरम पर है और सावन माह के साथ ही व्रत व त्योहार की धूम देखने को मिल रही है। अब करीब तीन माह तक कई व्रत व त्योहार रहेंगे। इस माह जहां राखी, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्र और फिर दो नवंबर को दीपावली आएगी। सावन में तीज और राखी जैसे त्योहार के लिए लहरिये, गहने, सुहाग सामग्री, राखी, गिफ्ट आदि की खरीदारी के लिए कई शुभ और विशेष योगों का संयोग भी रहेगा।

इसके साथ ही शुक्रवार की शाम से 22 अगस्त तक यानी करीब 14 दिन विशेष रहेंगे। पंडित व ज्योतिषार्यों ने बताया कि इन विशेष शुभ योगों में की गई खरीदी शुभ रहने के साथ ही फलदायी रहेगी। इन सोलह दिनों में सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिसिद्धि, त्रिपुष्कर, दिूपुष्कर, रविपुष्य और रवि योग जैसे योगों का शुभ संयोग रहेगा। रवि पुष्प नक्षत्र स्थापित्य प्रदान करता है। इसलिए आज यानी 8 अगस्त को इस शुभ योग में भूमि, भवन, वाहन स्वर्ण आभूषण, रत्न, श्रीयंत्र सहित सभी प्रकार की स्थाई खरीदारी की जानी चाहिए। इस विशेष दिन रवि पुष्प के साथ सर्वार्थ सिद्धि भी रहने से इसका महत्व और बढ़ गया है।

अमृतसिध्दि योग: पूजा का मिलेगा अक्षय पुण्य
जानकारी के मुताबिक इस शुभ योग में किए गए काम लंबे समय तक फायदा देते हैं। अमृत सिद्धि योग में किए गए दान और पूजा-पाठ से अक्षय पुण्य मिलता है। विजनेस संबंधी समझौता,नौकरी के लिए आवेदन व जमीन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।

जानिए किस दिन कौनसा योग

  • 08 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग व रवि पुष्प नक्षत्र
  • 09 अगस्त को कुमार योग
  • 11 अगस्त को रवि योग
  • 13 अगस्त को रवि योग व राज्योग
  • 14 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग
  • 15 अगस्त को त्रिपुर योग
  • 16 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग
  • 17 अगस्त को रवि योग
  • 18 अगस्त को कुमार योग
  • 20 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि
  • 21 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि
  • 22 अगस्त को राजयोग
  • 22 अगस्त रक्षाबंधन
  • 30 अगस्त को जन्माष्टमी
Scroll to Top