Devoleena, who played the role of cultured daughter-in-law, became a bit bold on her birthday

बर्थडे पर कुछ ज्यादा ही बोल्ड हो गईं संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना

नई दिल्ली : टीवी में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. देवोलीना इन दिनों अपना जन्मदिन मनाने के लिए वेकेशन पर गई हैं और इस वेकेशन पर आते ही उन्होंने बोल्ड लुक अपना लिया है. देवोलीना लगातार बिकिनी फोटोज शेयर कर अपने फैंस को हैरत में डाल रही हैं.उन्होंने बिकिनी लुक में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. देवोलीना ने टीवी जगत में सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) से कदम रखा था. इस सीरियल में अभिनेत्री ने गोपी बहू का किरदार निभाया था, जो काफी पसंद किया गया था. शो में उनकी एक संस्कारी बहू की इमेज थी. वहीं अब वो सोशल मीडिया पर अपना बॉल्ड और हॉट अंदाज दिखा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee Photo) ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें पूल किनारे मजे से चिल करते हुए देखा जा सकता है.  अपने जन्मदिन के मौके पर भी देवोलीना ने फैंस को यलो बिकिनी में एक खास सरप्राइज दिया. उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर बेली डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर सभी क्रेजी हुए जा रहे हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने ये फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. देवोलीना की ये फोटो उनके नासिक वेकेशन की है. दरअसल कल यानी 22 अगस्त को उनका 36 वां जन्मदिन दिन था, जो देवोलीना ने नासिक में मनाया. वहीं से उन्होंने अपनी शानदार और ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘And yes its indeed a special day. Happy wala Birthday to me’. फैंस ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) में गोपी बहु के किरदार से अपने करियर की शुरुआत की थी. साथ ही वो बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. फिलहाल वो ‘साथ निभाना साथिया’ के सीजन 2 में भी गोपी का किरदार निभा रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके डांस और सिंगिंग वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं.

Scroll to Top