नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने अहम फैसला सुनाया है और कहा है कि कार में अकेले सफर करने के दौरान भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा. दिल्ली हाई कोर्ट ने कार को पब्लिक प्लेस बताया है और कहा है कि हर व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी है.
Delhi High Court rules mask mandatory even if a person is driving alone. It states that a mask acts as a 'suraksha kavach' which would prevent the spread of COVID19. pic.twitter.com/litzyIQ4iN
— ANI (@ANI) April 7, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 15 हजार 736 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 630 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 28 लाख 1 हजार 785 हो गई है और 1 लाख 66 हजार 177 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 59 हजार 856 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 17 लाख 92 हजार 135 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 55 हजार 250 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 8,43,473 एक्टिव केस मौजूद हैं.