नई दिल्ली। दिल्ली की एथिकल हैकर अदिति सिंह ने माइक्रोसॉफ्ट के Azure क्लाउड सिस्टम में एक बग खोजा है जिसके बाद उन्हें कंपनी की तरफ से 22 लाख रुपए ($30,000) का इनाम दिया जा रहा है। इससे पहले अदिति ने facebook में भी बग खोजा था जिसके बाद उन्हें कंपनी की तरफ से 5.5 लाख रुपये का इनाम मिला था। दोनों ही बग रिमोट कोड एक्जीक्यूशन (REC) थे।
अदिति ने दो महीने पहले Microsoft Azure में RCE बग की खोजा था और कंपनी को इसकी सूचना दी थी। लेकिन कंपनी ने इस बात की जांच की कि किसी ने सिस्टम का इनसिक्योर वर्जन डाउनलोड तो नहीं कर लिया है। जांच में बग पाए जाने के बाद कंपनी ने अदिति को इनाम देने की घोषणा की। facebook और Microsoft दोनों में ही Remote Code Execution Bug मिले थे जो नए हैं और आसानी से पकड़ में नहीं आ सकते थे।
अदिति दो साल से एथिकल हैकर हैं। उनका पहला एक्सपीरियंस अपने पड़ोसी के वाई-फाई पासवर्ड को हैक करना था। अदिति फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, एथेरियम, मोज़िला, पेटीएम, टिकटॉक, और एचपी सहित 40 से अधिक कंपनियों में बग खोज चुकी हैं।