नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका को एक बहुत ही रोमांचक मैच में 3 विकेट से मात दी. इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त भी हासिल कर ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 275 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 7 विकेट खोकर अंत में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच के हीरो दीपक चाहर रहे.
टीम इंडिया की इस जीत के हीरो दीपक चाहर रहे. जहां एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया ये मैच आराम से हार जाएगी, तभी चाहर ने एक अहम पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. चाहर ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी 19 रन बनाकर दीपक का अच्छा साथ दिया. दीपक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 और मनीष पांडे ने 37 रन की पारी खेली. क्रुणाल पांड्या ने भी 35 रन बनाए.
ट्विटर पर हो रही जमकर तारीफ
दीपक चाहर के शानदार खेल की तारीफ अब सब जगह हो रही है. पूर्व क्रिकेटर और लोग जमकर चाहर की तारीफ कर रहे है. लोग अपने नए हीरो की इस पारी से सच में काफी खुश हैं.
Number 7 reminds me of jersey no 7 during chase! Hope our lower order takes us home tonight. #SLvsIND pic.twitter.com/ItVjL7Zlvr
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) July 20, 2021
Deepak Chahar has learned a thing or two from his time at CSK. This is a knock Dhoni would be immensely proud off! #SLvIND
— Raunak Kapoor (@RaunakRK) July 20, 2021
Chahar holding down the fort in bat! Maiden ODI 50 under pressure! Well done sir! This match now 😱 India is 242/7 at 44.2. #SLvIND
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) July 20, 2021
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 275 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से चरित असलंका ने सर्वाधिक 65 रन बनाए. इसके अलावा अविष्का ने 50 रन बनाए. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं दीपक चाहर को दो विकेट मिले.