Deepak Chahar overshadowed the entire Sri Lankan team, people said - keep shining 'Deepak'

पूरी श्रीलंकाई टीम पर भारी पड़े Deepak Chahar, लोगों ने कहा- चमकते रहो ‘दीपक’

नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका को एक बहुत ही रोमांचक मैच में 3 विकेट से मात दी. इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त भी हासिल कर ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 275 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 7 विकेट खोकर अंत में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच के हीरो दीपक चाहर रहे.

टीम इंडिया की इस जीत के हीरो दीपक चाहर रहे. जहां एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया ये मैच आराम से हार जाएगी, तभी चाहर ने एक अहम पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. चाहर ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी 19 रन बनाकर दीपक का अच्छा साथ दिया. दीपक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 और मनीष पांडे ने 37 रन की पारी खेली. क्रुणाल पांड्या ने भी 35 रन बनाए.

ट्विटर पर हो रही जमकर तारीफ
दीपक चाहर के शानदार खेल की तारीफ अब सब जगह हो रही है. पूर्व क्रिकेटर और लोग जमकर चाहर की तारीफ कर रहे है. लोग अपने नए हीरो की इस पारी से सच में काफी खुश हैं.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 275 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से चरित असलंका ने सर्वाधिक 65 रन बनाए. इसके अलावा अविष्का ने 50 रन बनाए. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं दीपक चाहर को दो विकेट मिले.

Scroll to Top