Death well: 4 people died due to being buried under rubble, 11 people aged 10 to 45 still missing, government announced financial assistance

मौत का कुआं : मलबे में दबने से 4 लोगों की मौत, 10 से 45 साल के 11 लोग अब भी लापता, शासन ने आर्थिक सहायता का किया ऐलान

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में गुरुवार रात को कुएं में फिसलकर गिरे एक बच्चे को बचाने के लिए उसकी मुंडेर पर खड़े 2 दर्जन से ज्यादा लोग अचानक मिट्टी धंसने से कुएं में गिर गए और मलबे में दब गए। इनमें से 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, वहीं 4 लोगों की मौत हो गई है। बचाव कार्य मध्यरात्रि के बाद के बाद से लगातार जारी है। घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

50 फुट गहरे कुएं में गिरे दो दर्जन लोग
अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कुल कितने लोग इस मलबे में दबे हैं। लेकिन मौके पर 11 लोगों के मलबे में दबे होने वाले व्यक्तियों की एक सूची जारी की गई है। जिसमें 10 साल से लेकर 45 साल तक के लोगों के नाम हैं। हालांकि मौके पर मौजूद एसपी विनायक वर्मा ने कहा है कि हम इस सूची की पुष्टि नहीं करते हैं, क्योंकि सर्वे अभी भी लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक यह कुआं करीब 50 फुट गहरा है और इसमें लगभग 20 फुट तक पानी बताया गया है।

मृतकों के परिवारजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में शासन ने निर्णय लिया है कि मृतकों के परिवारजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार की सहायता व नि:शुल्क इलाज मुहैया कराएगी।

प्रभारी मंत्री लगातार घटनास्थल पर मौजूद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि राज्य शासन के प्रतिनिधि के तौर पर विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग रात भर घटनास्थल पर मौजूद रहे। उनकी देखरेख में बचाव दल फंसे हुए लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं।
ऐसे हुआ हादसा
वहीं, इस हादसे में कुएं में गिरने के बाद बचाए गए दो लोगों ने बताया कि कुएं में गिरे एक बच्चे को बचाते समय यह हादसा हुआ। उसे बचाने के लिए कुछ लोग इस कुएं में उतर गए, जबकि करीब 40-50 लोग उनकी मदद करने और देखने के लिए कुएं की मेड़ और छत पर खड़े हो गए। इसी बीच कुएं की छत ढह गई, जिससे करीब 25-30 लोग कुएं में गिर गए।

कुंए में एक ट्रैक्टर भी गिरा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 11 बजे बचाव कार्य में लगा एक ट्रैक्टर भी इस कुएं में गिर गया, जिससे चार पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोग भी इस कुएं में गिर गए। इनमें से तीन पुलिसकर्मियों और कुछ अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

इससे पहले, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद डीएम और एसपी से बात कर घटना के संबंध में जानकारी ली और बचाव अभियान को तेज गति से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए भोपाल से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दुख
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गंजबासौदा में हुई दुर्घटना में अब तक 3 लोगों के निधन की दुखद खबर मिली है, उनके शव निकाले जा चुके हैं। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें। बचाव कार्य अभी जारी है, मैं लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूं।

मुख्यमंत्री घटनास्थल पर चल रहे राहत और बचाव कार्यों की खुद निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच और पीड़ितों को हर संभव मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

राहुल गांधी ने भी घटना पर जताया दु:ख
इधर, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस घटना को दुखद बताया। उन्होंने कांग्रेस के साथियों से अपील की है कि बचाव कार्य में हर संभव मदद करें।

Scroll to Top