Dadu Maharaj Institute starts distribution of decoction in police administration

दादू महाराज संस्थान द्वारा काढ़े का पुलिस प्रशासन में वितरण प्रारंभ

इन्दौर | कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए पुलिस 24 घंटे पसीना बहा रही है। ड्यूटी के दौरान पुलिस जवानों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। जनता की सुरक्षा के लिए डटे खाकी को कोरोना के खतरे से बचाया जा सके इसके लिए महामंडलेश्वर श्री दादू जी महाराज एवं संस्थान के शिष्यों द्वारा चाणक्यपुरी चौराहे पर डटे सभी अधिकारियों व जवानों को काढ़ा, मास्क, ग्लोब्स वितरण किया। गुरुजी ने बताया यह सेवा निरंतर चलती रहेगी ।
इस मौके पर एसडीएम श्री प्रतुल सिन्हा, सीएसपी श्री बी. पी. एस. परिहार, अन्नपूर्णा टीआई श्री गोपाल परमार, द्वारकापुरी टीआई श्री सतीश द्विवेदी, तहसीलदार श्री एम एस गौड़, नगर सुरक्षा समिति के श्री हरभजन सिंह सहित अनेक सदस्यों व जवानों को अपने हाथों से गुरुजी ने काढ़ा वितरण किया। काढ़े के साथ पानी की बोतलें भी वितरण की गयीं।
संस्थान से विशाल शर्मा, राहुल बुंदेला, नवीन मंडलोई, संजय रावल व माधव इंदौरी सेवा कर रहे हैं।

वहीं योगेश वैद्य, विजय अंबेकर,पंकज सोनी,उमेश सोनी,आशीष साहू,नितिन सिसौदिया ,नितेश सेन,हिमांशु यादव ,सहयोग सामग्री प्रदान कर सहयोग कर रहे हैं।

वही संस्थान द्वारा विगत कई दिनों से बायपास पर भी प्रवासी नागरिकों को भोजन सामग्री, शीतल जल की बोतलें, चप्पल, मास्क, बिस्कुट, चॉकलेट आदि का वितरण भी किया जा रहा है।

Sanny Jadam

Scroll to Top