Cricketer Yuzvendra Chahal's fiance Dhanashree Verma danced with Darshan Rawal watch viral video here

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने किया दर्शन रावल के साथ डांस, यहां देखें वायरल वीडियो

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की मंगेतर और मशहूर यूट्यूब धनाश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं। अपने डांस से सबको दीवाना बनाने वाली धनाश्री वर्मा का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धनाश्री वर्मा सिंगर दर्शन रावल के साथ डांस  करती नजर आ रही हैं।

वीडियो में दोनों दर्शन के गाने ‘दिल मेरा ब्लास्ट (Dil Mera Blast Song)’ पर परफॉर्म कर रहे हैं। ‘धनाश्री वर्मा के इस वीडियो को डांस क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में धनाश्री का डांस देखते ही बनता है। उनके इस वीडियो पर फैंस के लगातार कमैंट्स और लाइक्स आ रहे हैं।

धनाश्री वर्मा अपने इस डांस वीडियो को यू-ट्यूब पर भी शेयर कर चुकी है। लोगों का दिल जीतने वाली धनाश्री पेशे से एक डॉक्टर हैं।  लेकिन अपने डांस पैशन को भी उन्होंने बरकरार रखा है।

Scroll to Top