Country coming out of recession, GDP growth in October-December quarter stood at 0.4%

मंदी से बाहर आ रहा देश, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 0.4% रही

नई दिल्ली। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने शुक्रवा को देश के अक्टूबर से दिसंबर 2020 की तिमाही के जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार इस तिमाही में 0.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इस कारोबारी साल 2020-21 में देश के जीडीपी में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

साल 2020-21 की शुरुआती दो तिमाही में मंदी के बाद तीसरी तिमाही में विकास दर्ज करने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था तकनीकी रूप से मंदी से बाहर आ गई। कोरोना की मार के कारण अप्रैल-जून की तिमाही में जीडीपी में 23.9% और जुलाई-सितंबर में 7.5% गिरावट दर्ज की गई थी।

देश का फिस्कल डेफिसिट पिछले 10 महीनों में जनवरी तक 12.34 लाख करोड़ रुपए रहा। यह बजट के लक्ष्य का पूरे वित्त वर्ष में 66.8% है। टैक्स से 11.02 लाख करोड़ रुपए मिला, जबकि खर्च 25.17 लाख करोड़ रुपए रहा। सरकार ने इस साल के लिए फिस्कल डेफिसिट का अनुमान बदलकर जीडीपी का 9.5% किया था।

Scroll to Top